सभी मतदान केन्द्रों पर बेहतर एण्एमण्एफ सुविधाए सुनिश्चित की जाएं— कलेक्टर ने दिए निर्देश
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 26, 2024, 8:42 pm


नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिले में 13 मई 2024 को मतदान होगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विशेष प्रयास किये जाए और प्रयास करें कि मतदान प्रतिशत में नीमच जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां पर विशेष फोकस किया जायें। यह निर्देश कलेक्टलर  दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में स्वीप गतिविधियों एवं मतदान केन्द्रों पर एएमएफ सुविधाओं की उपलब्धाता की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसादए एडीएम श्रीमती लक्ष्मीौ गामड़ संयुक्तम कलेक्टदर श्री राजेश साहए सभी जिला अधिकारी एवं सभी एसडीएमए जनपद सीईओं एवं सीएमओं उपस्थित थे।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved