श्री खाटू श्याम भजन संध्या 29 मार्च को
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 28, 2024, 9:13 pm


नीमच। नीमच स्वर्णकार नवयुवक मंडल द्वारा 29 मार्च शुक्रवार को स्वर्णकार मांगलिक भवन नीमच में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।  स्वर्णकार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विरल सोनी सचिव कृष्णा सोनी ने बताया कि भजन संध्या रखी गई है खाटू श्याम भजन संध्या के प्रख्यात भजन गायिका माधुरी निखाडे भोपाल भजन गायक मयंक बृजवासी भरतपुर एव राहुल घेलोत द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे। 29 मार्च को दोपहर 3:30 बजे बावड़ी वाले बालाजी से निशान यात्रा निकाली जाएगी निशान यात्रा मी समाज से सभी महिला,पुरुष व बच्चे शालिम होंगे। भजन संध्या सायं 7:30 बजे से प्रभु इच्छा तक इस अवसर पर खाटू श्याम का भव्य दरबार भी सजेगा साथ ही 30 मार्च शनिवार को सायं 8: बजे से श्री स्वर्णकार समाज नीमच का होली मिलन समारोह भी रखा गया है उक्त जानकारी स्वर्णकार नवयुवक मंडल ने दी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved