चित्तोडगढ। चित्तोडगढ में एक पुलिस इंसपेक्टर व उसकी पत्नी एएसआई द्वारा गुजरात के एक प्रापर्टी डीलर के साथ 1 करोड 90 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में जमीनों का सौदा करने के बहाने रजिस्ट्री के नाम पर यह ठगी की गई है।गुजरात में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अजय कुमार सुंदरम परसरामपुरिया ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि चित्तोड में उसकी मुलाकात जगदीश सिंह पुत्र शिवनारायण चौहान से हुई। जगदीश सिंह ने अपने आपको प्रॉपर्टी का व्यापारी और दलाल बताते हुए चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ जिले में अच्छी कीमत पर जमीन दिलवाने की बात कही। इस पर अजय सुंदरम ने 210 बीघा जमीन दिलाने के बदले में ऑनलाइन, चेक और नकद के जरिए एक करोड़ 90 लाख रुपए जगदीश सिंह को दे दिए। जगदीश ने रुपए लेने के बाद किसी भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। जगदीश सिंह से बाद में मिला तो उसने असली पहचान बाई और सीआईडी में इंसपेक्टर के पद पर तैनात होना बताया और उसकी पत्नी कमलेश कुंवर भी एएसआई के पद होना बताया। उसने 55 लाख का चेक दिया और चेक बाउंस हो गया। कई साल बाद भी पैसे नहीं लौटाए तो पुलिस को शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।