मंदसौर। मंदसौर की शामगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 लाख 20 हजार के कीमत की 1 किलो से अधिक की अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। शामगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी अवैध रूप से अफीम लेकर ट्रेन के रास्ते किसी को देने जाने वाला है। मौके पर घेरा बंदी की जाए तो आरोपी और अवैध अफीम पकड़ने में सफलता मिल सकती है।