आईपीएल सटटा लगाते हुए चार सटोरिए पकडाए, नीमच जिले की मनासा थाना पुलिस को मिली सफलता
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 7, 2024, 7:45 pm

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में चल रहे आईपीएल को लेकर निगाह रखने व सटटा लगाने वालों पर कार्यवाही करने हेतू सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस अभियान के तहत मनासा थाना प्रभारी एसके यादव के निर्देशन में पुलिस को सफलता मिली है। चार आरोपियों को आईपीएल सटटा लगाते हुए गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर सूचना पर पुलिस ने प्रदीप पिता भरत सराह उम्र 23 वर्ष निवासी भाटखेडी नाका मनासा, प्रसन्न पिता कन्हैयालाल भाटी उम्र 30 वर्ष निवासी आहिल्यापुरा मनासा, राहुल पिता दूधमल करेल उम्र 29 वर्ष निवासी भाटखेडी नाका मनासा आईपीएल मैच आरसीबी वर्सेस राजस्थान रायल्स के मैच में आॅनलाइन सटटा करते हुए पकडा।  आरोपियों के कब्जे से दो एंडराईड मोबाइल और 8 हजार रूपए नगदी जब्त किए गए। प्रकरण में मिले साक्ष्य के अनुसार लालचंद उर्फ लाला पिता मोतीलाल  राठौर निवासी राम मोहल्ला मनासा को भी गिफ्तार किया गया। आरोपी लालचंद के कब्जे से दस हजार रूपए जब्त किए गए। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक निलेश सोलंकी, आरक्षक विवेक धनगर सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved