छोटी माता एवं रूबेला मुक्त नीमच के लिये सभी एकजुट होकर प्रयास करे.श्री गुरूप्रसाद
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 8, 2024, 8:08 pm

नीमच।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  गुरूप्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग की एमण्आरण्उन्मूलन हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए है कि छोटी माता एवं रूबेला मुक्त8 नीमच के लिए सभी एकजुट होकर प्रयास करें विशेषकर स्वास्थ्य  विभाग का मैदानी अमला विशेष जांच अभियान चलाकर टीकाकरण कार्य सम्पन्न  करें।
    बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया  कि शोध के अनुसार प्रति चौथे वर्ष खसरा एक माहमारी का रूप धारण करता है  इसी अनुमान के अनुसार वर्ष 2024 में खसरे का रोग के बढने की संभावना के चलते इसकी रोकथाम के लिये विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए। बच्चों को टीके अनिवार्य रूप से लगवाए। आशा कार्यकर्ता सटीक हेड काउंट सर्वे कर टीकाकरण से वंचित बच्चों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराये तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता सर्वे के आधार पर विशेष जांच अभियान के तहत टीकाकरण सत्र आयोजित करे। सत्र स्थल पर सभी कर्मचारी बच्चों को मोबिलाईज करने का काम करे। जिस गावं में 95 प्रतिशत से कम उपलब्धी हैए वहॉ सेक्टर सुपरवाईजर सघन मानिटरींग का कार्य करे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved