हाईवे पर खड़ी कार में मिला टीआई का शव:सुबह कार लेकर मंदिर जाने के लिए निकले थे, हार्ट अटैक मौत की वजह
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 18, 2024, 9:08 pm

मंदसौर। मन्दसौर में पिलिस विभाग के नारकोटिक्स विंग में पदस्थ निरीक्षक संजीव सिंह परिहार का शव हाईवे किनारे खड़ी स्कार्पियो कार में मिला है। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया इस दौरान वे कार में अकेले ही थे। मृतक के परिजन और उनके साथी सुबह से उन्हें फोन लगा रहे थे। लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नही हो रहा था। इस दौरान किसी ने सूचना दी की उनकी स्कार्पियो कार,फोरलेन के किनारे खड़ी है। इसके बाद उनके सहयोगी पुलिसकर्मी मौके पर पहुचें। जहां ड्रायवर सीट पर संजीव सिंह का सिर स्टेयरिंग पर था और अंदर से गाड़ी लॉक थी। इसके बाद कार का शीशा तोड़कर लॉक खोला गया और निरीक्षक को शहर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved