नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव चंद्रपुरा में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक 15 वर्षीय बालक की पेड़ से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, गांव चंद्रपुरा निवासी 15 बालक पप्पू लाल पिता बगदीराम भील रोजाना की तरह अपनी बकरियों को चराने जंगल की ओर गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।