मंदसौर | डोडाचूरा तस्करी के मामले में वायडी नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 160 किलो डोडाचूरा सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली व चार पहिया वाहन जब्त किया। जानकारी के अनुसार रविवार को वायडीनगर पुलिस ने गुराड़िया देदा-रलायता रोड पर बोलेरो वाहन व ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों से अलग-अलग 4-4 प्लास्टिक के काले कट्टों में भरा 160 किलो डोडाचूरा जब्त किया। इसकी कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी सैफ अली व देवराम भील को गिरफ्तार किया। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली व चार पहिया वाहन भी जब्त किया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।