क्राइम फाईल:
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 30, 2024, 12:34 pm

(मूलचंद खींची कलम से)
बैंड केंसिल करने का कारण पूछा तो बैंड बजाने वाले को पीटा, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
नीमच। नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में बैंड बजाने वाले युवक के साथ मारपीट की घटना हुई। सुरेश पिता नंदलाल लबाना ने उसके बेटे अर्पित की शादी के लिए 21 हजार रूपए में बैंड किया था, लेकिन एन वक्त पर बैंड बजाने से मना कर दिया तो बैंड वाले ने कहा कि मेरे बेण्ड कि बुकिेग दिनांक को लेकर मेरे बैण्ड के कर्मचारी कही दुसरी जगह भी काम करने नही जा पाए, इसलिए नुकसान हुआ है, अगर केंसिल करवाना ही था तो पहले बोलना था। ​इस बात को लेकर इस बात पर राजू उर्फ मिलन कुमार ने मारपीट की और डीजे की गाडी में भी तोडफोड की।उसके साथी छोटू ने भी मारपीट की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शराब पीने से मना किया तो पीटा, मनासा के बर्डिया के सरपंच ने सफाई के लिए बुलाया था
नीमच। नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में एक मजदूर ने साथ में शराब पीने से मना किया तो उसे पीट दिया। ग्राम बर्डिया के सरपंच कमल डाबर ने नाली साफ करने के लिए मजदूर को बुलाया था, वह बजंरग बली मन्दिर के सामने नाली साफ कर रहा था उस समय पंकज पिता सुखलाल भील निवासी तालाब की पास मनासा का आया ओर मुझे बोला की तु मेरे साथ शराब पी तो मैने कहा कि मै अभी काम कर रहा हुँ अभी नही पियुंगा तो सुखलाल मुझे माँ बहन की नंगी नंगी गालीया देने लगा मैने गालीया देने से मना किया तो मेरे साथ हाथ थप्पडो व लात घुसो से मारपीट की। पुलिस ने जबरदस्ती शराब पीने से मना करने पर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
——
नीमच शहर में पहुंच रही है हथभटटी शराब, पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब
नीमच। नीमच शहर में हाथभटटी(कच्ची महूए की शराब) सप्लाई हो रही है। दूरस्त गांवों में तैयार होकर कच्ची शराब नीमच पहुंच रही है। नीमच कैंट पुलिस ने प्रायवेट बस स्टैंड पुलिया के पास लाला पारदी पिता खन्ना पारदी उम्र 22 साल नि.ग्राम मालखेडा थाना नीमचसिटी को प्लास्टिक की केन में भरी 10 लीटर कच्ची शराब के सा थ पकडा। आरोपी लाला पारदी के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत  प्रकरण दर्ज किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हाथभटटी शराब को नीमच के युवकों को सप्लाई करता था।
महिला भी उतरी हथभटटी कच्ची शराब के कारोबार में— जावद पुलिस ने ग्राम ढाणी आम रोड़ बस स्टेण्ड के पास ग्राम ढाणी की कैलाशबाई कैलाशबाई पति रामचन्द्र बंजारा उम्र 50 साल निवासी ग्राम ढाणी थाना जावद को 8 लीटर कच्ची शराब के साथ पकडा है। महिला आरोपी भी हाथभटटी कच्ची शराब सप्लाई करती थी। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी हुई है।

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved