रतलाम। जावरा में सनसनीखेज चोरी की घटना हुई है। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है,जिनके आधार पर तलाश जारी है। शहर के घंटाघर चौराहा स्थित रतलाम ज्वेलर्स पर महिला पुरुष व बच्चे सोने की चैन से भरा डब्बा ले उड़े, डब्बे में सोने की 6 चेन जिसका कुल वजन करीब 100 से 120 ग्राम था, जिसकी अनुमानित लागत करीब 500000 बताई जा रही है, सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी मौके पर पहुंचे तथा सीसी फुटेज खंगाले तो एक महिला पुरुष तथा उनके साथ एक बच्चा भी था, चारों तरफ नाकेबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है।