आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, चार प्रकरण कायम, 2300 किलो नष्ट एवं 24 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 6, 2024, 6:33 pm

नीमच।  लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर एन स तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी एल सिंघाड़ा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के आसवन परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम सोमवार को आबकारी विभाग नीमच मनासा  की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक  संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर एवं दीपक आंजना के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान सीमा पति जितेंद्र चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी चपलाना के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 34;1 का  प्रकरण कायम किया गया तथा ग्राम लसूडिया मोया तथा चपलाना में लगभग 2300 किलो महुआ लाहन  नष्ट किया गया तथा 24 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त की गई। कार्यवाही में आबकारी  आबकारी आरक्षक  विजय सोलंकी एबलवंत भाटी  महेश गहलोत हंसराज बिलवाल दीपक पाटीदार शामिल थे। इस प्रकार कुल 4 प्रकरण कायम किए गए। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved