वीर क्रांतिकारी युवा शहीदों की आदमकद प्रतिमाओं को जल से की साफ-सफाई, नीमच/ शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु संकल्पित सामाजिक स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्यों ने शनिवार दिनांक 18 मई को प्रातः 7 से 9 बजे तक विजय टाकीज चोराहा स्थित युवा वीर क्रांतिकारी शहीद सरदार भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु की वाटिका (पारसी बावड़ी परिसर) में स्वच्छता अभियान चलाया अभियान के तहत परिसर से पोलेथिन थैलियां, गंदा कचरा आदि एकत्रित किया गया इसके पश्चात वीर क्रांतिकारी युवा शहीदों की आदमकद प्रतिमाओं को जल से स्नान कराकर प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई की 2 घंटे चलें अभियान में संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, संस्था संरक्षक राजेन्द्र जरौली, जगदीश शर्मा, रमेश मोरे, बाबूलाल गोंड, सुकुमार आगार, हरी धाकड़ आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने दी है।