मंदसौर | बिना नंबर वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली से 200 किलो डोडाचूरा मिला। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शामगढ़ पुलिस के अनुसार मामला ग्राम जूनापानी रेलवे अंडरब्रिज के पास का है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बगैर नंबर के टेक्टर ट्रॉली से उक्त डोडाचूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।