कलेक्टर श्री जैन ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 21, 2024, 5:54 pm

नीमच। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी  दिनेश जैन द्वारा मंगलवार को अधिकारियो की बैठक में लोकसभा निर्वाचन.2024 के तहत आगामी 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना की आवश्यंक तैयारियोंएप्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को मतगणना के लिए सभी आवश्ययक प्रबंध समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल,  सीएसपी नवलसिह सिसोदियाए जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,  एडीएम श्रीमती लक्ष्मीश गामड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू सभी आरओए एआरओ और जिला अधिकारी उपस्थित थे।    

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved