नदी में डूबने से युवक की मौत:दोस्तों के साथ एलवी महादेव आया था, नदी पार करते समय डूबा
Reporter : dashpur live desk
Updated on: May 24, 2024, 6:08 pm
मंदसौर। मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के एलवी महादेव मंदिर क्षेत्र में आज (शुक्रवार) दोपहर के वक्त एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। करीब 1 घंटे तलाशी के बाद गोताखोरों ने शव बाहर निकाला। नाहरगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।