जल स्‍त्रोतों के संरक्षण के तहत नालों की खुदाई से निकली मिट्टी नागरीक निःशुल्‍क ले जावें
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 9, 2024, 8:17 pm

नीमच । नगर पालिका परिषद,नीमच द्वारा 5 जून से 16 जून तक मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जल स्‍त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन अभियान के तहत न.पा. अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपडा के मार्गदर्शन एवं मुख्‍य नगर पाकिा अधिकारी के नेतृत्‍व में  नीमच शहर में नालों के गहरीकरण का कार्य निरंतर जारी है । इस अभियान के तहत पोकलेन मशीन व जेसीबी मशीन की मदद से नीमच सिटी पुलिया से शाहबुद्दीन बाबा वाले रोड़ पर तथा प्राईवेट बस स्‍टेंड छोटी पुलिया के यहां गहरीकरण कर बड़ी मात्रा में मिट्टी निकालकर ढेर लगाये गए हैं । नगर पालिका परिषद,नीमच द्वारा नालों के गहरीकरण से निकली उपजाऊ मिट्टी कृषकगणों व आम नागरिकों को निरूशुल्‍क लेजाने की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
उक्‍त जानकारी देते हुए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सभापति श्री धर्मेश पुरोहित ने  कहां कि कृषकगण व नागरिक अपने  खेत व बगीचों हेतु नालों के गहरीकरण से निकली मिट्टी को अपने संसाधनों से शाहबुद्दीन बाबा रोड़ व प्राईवेट बस स्‍टेंड पुलिया से ले जा सकते हैं ।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved