नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जलस्त्रोंतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपडा के मार्गदर्शन में जारी विभिन्न गतिविधियों के तहत 9 जून सोमवार को चर्मशोधन केन्द्र (गौ उपचार शाला) के समीप चैतन्य हनुमान मंदिर के सामने पंचवटी कॉलोनी पुलिया के यहां प्रात: 7 से 9 बजे तक जनसहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा, राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खंडेलवाल, स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित, नपा पार्षद श्री आलोक सोनी, श्री रूपेन्द्र लोक्स के साथ ही सैनी समाज अध्यक्ष श्री कालूराम सैनी, भाजपा नेता श्री सुनील कटारिया, संकल्प पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष श्री किशोर बागड़ी, श्री नवीन कुमार अग्रवाल, डॉ. राकेश वर्मा, श्री दुलीचंद कनेरिया, झुझरभाई बोहरा सहित अन्य सदस्यों व पर्यावरण प्रेमी नागरिकों ने सहभागिता निभाते हुए श्रमदान किया। इस दौरान जेसीबी की मदद से भी नाले में खुदाई कर बारिश के पानी की निकासी का मार्ग प्रशस्त किया गया।
अभियान के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि शासन द्वारा जलस्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु जनसहयोग से जो अभियान प्रारंभ किया गया है वह काफी महत्वपूर्ण है। अभियान के तहत नगरपालिका द्वारा शहर के चारों ओर बहने वाले नालों में जहां-जहां भी बारिश के पानी की निकासी अवरूद्ध होने से जलभराव की स्थिति बनती है वहां सफाई अभियान के तहत बारिश के पानी की निकासी का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है एवं जनसहयोग से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सैनी समाज के अध्यक्ष कालूराम सैनी ने शासन के अभियान व नगरपालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए ताकि जलनिकासी अवरूद्ध न हो और पानी निरंतर बहता रहे। इस अवसर पर नपा की सहायक यंत्री श्रीमती अभिलाषा चौरसिया, कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, उपयंत्री श्री अम्बालाल मेघवाल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री घनश्याम नागदा, राजस्व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर, स्वच्छता निरीक्षक श्री अशोक अहीर, श्री भेरूलाल अहीर, समाजसेवी श्री अरूण सैनी सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी व पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।