मंदसौर। पिपलियामंडी टीआई नरेंद्रकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंदसौर जिले से एकत्रित कर राजस्थान डोडाचूरा ले जाने वाले आरोपी रूपाराम पिता किशनाराम विष्णोई निवासी चालकना तहसील सेदवा जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया है। महू—नीमच हाईवे नाकेबंदी के दौरान हुंडई क्रेटा कार क्रमांक MP.09.WC.6177 की चैकिंग तो उसके अंदर 1 क्विंटल 80 किलो डोडाचूरा मिला, पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।