नीमच। प्रदेश के सभी जिले अपने.अपने जिले और विधानसभा क्षेत्रों का आगामी पांच सालों में विकास का रोडमेप बनाएं। जिले और प्रदेश को आगे बढाने एवं विकास के लिए प्राप्त4 सुझावों को भी रोडमेप में शामिल करें। जनसहभागिता से प्रदेश को विकास की राह पर और आगे बढाने का प्रयास करें। यह बात प्रदेश के मुख्यममंत्री डॉण मोहन यादव ने मंगलवार को निवास स्थित समत्वा भवन में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्य म से प्रदेश में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी जिलों में जल संरक्षण एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के कार्यो की समीक्षा करते हुए कही। इस मौके पर मंत्री कैलाश विजय वर्गीय एवं मुख्य सचिव एवं अन्यष वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।
इस वीसी में बताया गया कि प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 3672 करोड के काम हो रहे है। यह अभियान गंगा दशहरा तक चलेगा। इसके माध्य म से जल संरचनाएं पुराने कुएं बावडी तालाब नदी पोखर आदि सभी जल संरचना को पुर्नजीवित करने का काम किया जा रहा है। वीडीयों कांफ्रेंसिंग में मुख्यामंत्री डॉण्यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिलों में अब तक हुए कार्यो और भविष्या में प्रस्ता वित कार्यो की जानकारी भी ली।