नीमच। जिले में स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव के पूर्व जिले की समस्त शासकीय शालाओं में 18 जून 2024 को मनाये जाने वाले प्रवेशोत्सव के लिए शिक्षकों द्वारा प्रातः 700 बजे से 11. 00 बजे तक गृह संपर्क कर पीले चावल प्रदान कर अभिभावकों को आमंत्रण दिया गया। प्रवेशोत्सव में बालकों के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही शाला त्यागी एवं नवप्रवेशी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडने हेतु अभिभावको को प्रेरित किया गया। प्रवेशोत्सव हेतु समस्त शालाओं में शिक्षकों द्वारा विद्यालय की साफ.सफाई करवाई गई।