नीमच। देह व्यापार के खिलाफ उन्हीं के युवक को काम करना महंगा पडा और उसे बांछडा समुदाय ने हुक्का पानी बंद कर दिया। आकाश चौहान ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन दिया है और पूरी स्थिति को बयां किया है। आपको बता दे कि आकाश चौहान बीते कई साल से समाज में व्याप्त कुप्रथा देह व्यापार के खिलाफ लडाई लड रहे है, इसी के चलते समाज के लोग ही उन्हीं के खिलाफ हो गए है।