सीआरपीएफ में प्रतियोगिता का आयोजन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 20, 2024, 7:51 pm

नीमच।  ग्रुप केन्द्र केरिपुबल नीमच के तत्वाधान में भारोत्तोलन प्रतियोगिता.2024 का समापन हुआ। भारोत्तोलन में ताकत और तकनीक की असल परीक्षा होती है और यह एथलीट की शक्ति और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है। यह प्रतियोगिता 18 से 20 जून तक चलीं। इस प्रतियोगिता में केरिपुबल के मध्य प्रदेश सेक्टर के परिचालनिक नियंत्रण में आने वाले ग्रुप केंद्र नीमच, भोपालध, ग्वालियर, 01, 07, 41, 123 बटालियनए 107 आरएएफ एवं 4 सिगनल बटालियन की कुल 09 टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी काबलियत के जौहर दिखाए। प्रतियोगिता का विधिवत समापन जिम्नेजियम हॉल  में गुरूवार को सायंकाल में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्‍य अतिथि श्री राजेश कुमार सिंहए कमांडेंट ग्रुप केंद्र नीमच  के कर.कमलों द्वारा किया गया। इन स्पर्धाओं में अंतिम मुकाबलों मेंए अंकतालिका के आधार पर विजेता एवं उप विजेता घोषित किया गया। भारोत्तोलन मुकाबलों में ग्रुप केंद्र नीमच विजेता एवं 07 बटालियन उप विजेता रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को शील्‍ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विजेता एवं उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं तथा जिनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहाए उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए आगे अभ्यास करते रहने की सलाह दी।  इस समारोह में कैम्पस स्थित सभी संस्थानों के राजपत्रित अधिकारीगण अधीनस्थ अधिकारीगण खिलाड़ी एवं जवान भारी संख्या में मौजूद रहे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved