नीमच 26 जुलाई : 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत शुक्रवार प्रातः जैन इंटरनेशन ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला विंग नीमच द्वारा ब्रह्मकुमारी आश्रम नीमच के समीप स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 नीमच में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केंद्र, नीमच के कमांडेंट श्री राजेश कुमार सिंह को सादर आमंत्रित किया गया, साथ ही नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्षा एवं शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती स्वाति चौपड़ा, जीरन के प्रभारी तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रियदर्शन गर्ग, Jito की चेयरमैन श्रीमती रिंकू संदीप राठौर शामिल हुये। कार्यक्रम की शुरूआत में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 नीमच की एनसीसी यूनिट के कैडेट्स अतिथियों को मार्चपास्ट करते हुये मंच तक अगुवाई की। इसके पश्चात् माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया तथा विशिष्ट अतिथि कमांडेंट श्री राजेश कुमार सिंह ने स्कूली बच्चों, वहाँ उपस्थित अतिथिगणों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र नीमच के कमांडेंट श्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे ही हमें प्रकृति के असंतुलन से होने वाले नुकसान से बचायेंगे एवं मौसम को मानव जीवन के अनुकूल रखेंगे। हमारी जिम्मेदारी केवल पेड़ लगाने भरतक की नहीं है, अपितु जो पेड़ हम लगा रहे हैं, हमें उनकी देखभाल एक बच्चे की तरह करने की आवश्यकता है। इसके अलावा हमें ऐसे पेड़ लगाने चाहिये जो हमारे लिये लाभकारी हों तथा वातावरण को शुद्ध करें। मैं यहाँ उपस्थित सभी से यह अपील करता हूँ कि देश के हित तथा हमारे वातावरण को और अधिक शुद्ध बनाने हेतु हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'एक पेड़ माँ के नाम 'अभियान में आप सभी अधिक से अधिक सहभागिता निभायें तथा अधिक-से-अधिक पेड़ लगायें। इस दौरान वहाँ उपस्थित नगर परिषद नीमच की अध्यक्षा एवं शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती स्वाति चौपड़ा, जीरन के प्रभारी तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, स्कूल प्राचार्य श्री प्रियदर्शन गर्ग, जैन इंटरनेशनल ट्रैड ऑर्गनाईजेशन(Jito) की महिला इकाई नीमच की चेयरमैन श्रीमती रिंकू संदीप राठौर, Jitoकीचीफ सैकेटरी श्रीमती मिताली जैन, स्कूली बच्चों सहित अन्य स्टाफ ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस अभियान में अपना सहयोग देकर इसे सफल बनाया।