अंतर्राष्र्टीय योग दिवस मनाया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 21, 2024, 8:14 pm


नीमच। नीमच जिले में शासकीय कार्यालयों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा 21 जून को  10 वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस  अवसर पर रंगरुट प्रशिक्षणकेन्द, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नीमच में बिग्रेडियर अनमोल सूद वी0एस0एम0 (पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्राचार्य) के मार्गदर्शन में योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें इस संस्थान के श्रीछोटन ठाकुर(कमाण्डेन्ट), श्री जितेन्द्र कुमार यादव (सहा0कमा0), श्री रामगोपाल (सहा0कमा0) ,तथा समस्त अधिनस्थ अधिकारीगण, स्टॉफ, नव आरक्षी एवं उनकेे के परिवार के सदस्यों सहित कुल 1500 कार्मिको से ज्यादा लोगों ने भाग लिया ।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved