सीआरपीएफ कैम्प नीमच में ‘सब जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप-2024’ के सेमीफाइनल मैच का हुआ आयोजन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 14, 2024, 7:10 pm


नीमच, 14 सितम्बर: जिला फुटबॉल संघ नीमच द्वारा सी.आर.पी.एफ. वाइव्सा वेलफेयर एसोसिएशन (सीडब्यूै   डब्यूच   ए) नीमच के तत्वावधान में मेहता स्टेडियम के समीप स्थित ग्रुप केन्द्र के फुटबॉल ग्राउण्ड में 08 से 17 सितम्बर तक ‘सब जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप-2024’ का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 08/09/2024 को किया गया था, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की कुल 15 टीमें द्वारा भाग लिया गया । सीआरपीएफ के मेहत्ता स्टेडियम में खेली जा रही सब जूनियर बालिका फुटबॉल चैम्पियनशिप लीग मैच खत्म होने के उपरांत अब अपने रौचक दौर में पहुँच गई है । लीग मुकाबले जीतने के बाद प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच शनिवार को सीआरपीएफ के ग्रुप केन्द्र, नीमच के मेहत्ता स्टेडियम में मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश राज्य के मध्य खेला गया ।  प्रतियोगिता के इस रोमांचक सेमीफाइनल के मुकाबले को हरी झंडी दिखाने से पूर्व बतौर अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष श्रीमती रेबिका एम सिमटे तथा उप महानिरीक्षक श्री एस.एल.सी खुप द्वारा पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत पौधारोपण किया गया । आयोजित सेमीफाइनल मैच के पहले हॉफ में ही मेजबान टीम द्वारा अपने जौहर दिखाते हुए 2-1 से बढत बनाई और मैच पूर्ण होने तक मध्य प्रदेश की टीम द्वारा प्रतिद्वंदी टीम को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । इस मैच के दौरान मध्ये प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन तथा जिला फुटबॉल संघ, नीमच के समस्तग पदाधिकारीगण प्रतियोगता के सेमीफाइनल मैच में बतौर अतिथि रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ी खेल-भावना के साथ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजेता बनाने का भरपूर प्रयास करें। उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों को अपनी ओर से विजेता टीम को फाइनल मैच में प्रवेश करने तथा पराजित टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान ग्रुप केंद्र के कमांडेंट श्री राजेश कुमार सिंह, सीटीसी नीमच के कमांडेट श्री वेद प्रकाश, चतुर्थ बेतार बटालियन के कमांडेट श्री अनुराग राणा ग्रुप केंद्र के खेल अधिकारी ऑफिसर श्री देविन्द्र  सिंह नेगी, श्री जी. दिनेश उप कमा0 बतौर आयोजक तथा सभी राजपत्रित अधिकारीगण, अधीनस्थ  अधिकारीगण, भारी संख्या में जवान एवं स्था0नीय पत्रकार बंधु एवं दर्शक भी उपस्थित रहें, जिन्होंहने खिलाड़ियों का भरपूर उत्साखहवर्धन किया और खचाखच भरे सीआरपीएफ के मेहत्ता स्टेडियम में रोमांचक फुटबॉल मैच का खूब लुफ्त उठाया। इसी कडी में प्रतियोगिता के फाइनल मैच दिनांक 17/09/2024 को राजेन्द्र सिंह प्रसाद स्टेडियम (दशहरा मैदान के सामने) में खेला जाएगा ।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved