नीमच। नीमच की प्रतिभाशाली खिलाड़ी देशीला पिता तोषी मुजम्मिल खान का भारतीय डॉजबॉल टीम में चयन हुआ है। देशीला भारतीय टीम का जापान में प्रतिनिधित्व करेंगी। डॉजबॉल की इंटरनेशल प्रतियोगिता जापान शहर के चिबा में 26 से 29 सितंबर 2025 तक होगी। देलीशा खान कार्मेल कान्वेंन्ट स्कूल नीमच की कक्षा 11 की छात्रा हैं। 13 जुलाई को मध्यप्रदेश के देवास में आयोजित चयन ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। डॉजबॉल एसोसिएशन ने कहा कि देलीशा का भारतीय टीम मे चयन पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है।