सीआरपीएफ के तत्वाधान में अन्तर ग्रुप केन्द्र/बटालियन लॉन टेनिस प्रतियोगिता-2024 का आयोजन हुआ
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 21, 2024, 6:21 pm

नीमच।  ग्रुप केन्द्र नीमच के तत्वाधान में, मध्य प्रदेश सेक्टर के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली बटालियन एवं ग्रुप केन्द्र की कुल 04टीमों के मध्य अन्तर ग्रुप केन्द्र/बटालियन “लॉन टेनिस (राजपत्रित अधिकारी)  प्रतियोगिता-2024” का आयोजन किया गया। तीनदिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता 18जुलाई से 20जुलाई तक ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सेक्टर के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली सभी बटालियन एवं ग्रुप केन्द्र के चुनिंदा राजपत्रित अधिकारियों ने भाग लिया। 18 जुलाई से प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन रोमांचक मुकाबले हुए और राजपत्रित अधिकारियों ने अपने खेल कौशल का उम्दा प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता एकल एवंयुगल टीम स्पर्धाओं के प्रारूप में आयोजित किया गया। एकल वर्ग में ने श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप कमाण्डेंट, चुतर्थ बेतार बटालियन ने श्री तजेन्द्र पाल सिंह बत्तरा, उप कमाण्डेंट, रेंज भोपाल को 6-2, 6-0 से हराकर फाइनल जीतने में कामयाबी पाई। वही दूसरी ओर, युगल टीम में चुतर्थ बेतार वाहिनी के श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप कमा0 के जोड़ीदार श्री ए. मुरूगवल, सहा0 कमा0ने फाइनल में प्रतिद्वंदी टीम को 6-0, 6-2, 6-3 से हराकर अन्तर ग्रुप केन्द्र/बटालियन लॉन टेनिस (राजपत्रित अधिकारी) प्रतियोगिता-2024 को अपने नाम किया ।वही युगल ओपन में श्री राजेश कुमार सिंह, कमाण्डेंट एवं श्री हिमांशु, सहा.कमा. की जोडी द्वारा प्रतिद्वदी टीम को हराकर जीत हासिल की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राम कृष्ण, उप महानिरीक्षक, रेंज, नीमच द्वारा विजेता, उप विजेता टीमों को ट्रॉफियों/पदक से सम्मानित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं व बधाईयां दी।साथ ही प्रतियोगिता में कोई स्थान प्राप्त न करने वाले खिलाड़ियो एवं टीमों को भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। अंत में मुख्य अतिथि महोदय के कर-कमलों से इस प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। विजेता टीमें अपने अगले चरण में नई दिल्ली में आयोजित सेक्टर स्तरीय  प्रतियोगिता में भाग लेंगी । 
    इस अवसर पर ग्रुप केंद्रकेश्री एस.एल.सी खुप, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, नीमच, श्री राजेश कुमार सिंहकमांडेंट, श्री देविन्द्र सिंह नेगी, उप कमा0 एवं सभी संस्थानों के राजपत्रित अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगणमौजूद रहे ।   

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved