नीमच। पुलिस व सीबीएन से बचने के लिए तस्कर नए—नए तरीके अपना रहे है। बीते दिनों चित्तोडगढ व नीमच जिले में हुई कार्रवाई से इन तरीके का भंडाफोड हुआ है। चित्तोड पुलिस ने बीते दिनों ढोल के अंदर डोडाचूरा भरकर ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने ढोल बजाया तो अंदर कुछ होने का अहसास हुआ और नट बोल्ट खोलकर देखा तो दोनों ढोल के अदर दस—दस किलो डोडाचूरा पाया गया था। बेगूं-रावतभाटा रोड़ पर श्रीनगर सुनार की बावड़ी पर मध्यप्रदेश नारकोटिक्स ब्यूरो सिंगोली ने मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर कार्रवाई की। लोडिंग टेंपो में अवैध डोडा चूरा भरा था और तस्कर हुंडई क्रेटा कार में साथ चल रहे थे। सीबीएन ने कार्रवाई के दौरान 83 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए टेम्पो का इस्तेमाल किया। पुलिस टैम्पों वाहन को कम ही रोकती है। पायलेटिंग करते हुए आगे हुंडई क्रेटा कार चल रही थी।