सभी विभाग कर्मचारियों के स्‍वत्‍वों का समय पर भुगतान करें.श्री जैन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 24, 2024, 7:43 pm

कर्मचारी कल्‍याण के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें. कलेक्‍टर 
नीमच  जिले के सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग के कर्मचारियों के समयमान.वेतनमानए वेतन एरियरए डीए एरियर एवं अर्जित अवकाश के प्रकरणों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करए उन्‍हें नियमानुसार भुगतान समय पर करें। कर्मचारी कल्‍याण के प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दें। सभी जिला अधिकारी विभागीय परामर्शदात्री समिति की निर्धारित समय पर बैठके आयोजित करए कार्यवाही विवरण जारी करें तथा पालन प्रतिवेदन भी प्रस्‍तुत करें। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कही। बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वेए सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं विभिन्‍न कर्मचारी संगठनोंए संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
    बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि हम सब विद्यार्थियों की शाला में नियमित रूप से उपस्थिति बढाने पर विशेष ध्‍यान दें। यदि विद्यार्थी नियमित रूप से शाला में आएंगे तो रिजल्‍ट भी सुधरेगा। उन्‍होने कहा कि जिले की विभिन्‍न शालाओ के भवनों के आवश्‍यकतानुसार मरम्‍मत के प्रस्‍ताव स्‍वीकृति के लिए शासन को भेजे गए है। कलेक्‍टर ने जिले के छात्रावासों में विद्यार्थियों के प्रवेश बढाने और जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रावासों में प्रवेश दिलाकरए सभी सीटे भरवाने के निर्देश भी दिए। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved