देश व प्रदेश ने चिकित्‍सा क्षेत्र में काफी प्रगति की है-श्री जैन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 1, 2024, 5:37 pm

डॉक्‍टर दिवस पर कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने दी जिले के सभी चिकित्‍सकों को बधाई 
नीमच। देश व प्रदेश में चिकित्‍सा क्षेत्र एवं स्‍वास्‍थ सेवाओं में काफी तरक्‍की हुई है। कोविड काल में देश ने चिकित्‍सा क्षेत्र की बेहतरी को सभी ने देखा है, महसूस किया है। जिले के चिकित्‍सक अपने कार्यो के साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्यो में भी बढचढ कर सहयोग कर रहे है। भविष्‍य में भी हमसब मिलकर चिकित्‍सा सेवाओं के लिए समर्पित रहे। आई.एम.ए.जनसेवा के कार्यो में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने डाक्‍टर्स डे पर आई.एम.ए.नीमच व्‍दारा आयोजित कार्यक्रम में चिकित्‍सकों को सम्‍बोधित करते हुए कही। 
     इस मौके पर एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, एडीएम डॉ.ममता खेडे, मुख्‍य‍ चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटिल, आई.एम.ए.के डा.मनीष चमडिया व आई.एम.ए.के सभी पदाधिकारी, चिकित्‍सकगण उपस्थित थे। 
    एस.पी.श्री अंकित जायसवाल ने सभी चिकित्‍सकों को डाक्‍टर्स डे पर बधाई देते हुए कहा, कि देश में नये कानून लागू हो रहे है। यह नये कानून न्‍याय की अवधारणा पर आधारित है। नये कानून के प्रति सभी जागरूक रहे। एसपी ने पुलिस की ओर से हर सम्‍भव सहयोग का विश्‍वास भी आई.एम.ए. पदाधिकारियों को दिलाया और कहा कि हमसब मिलकर जिलेवासियों की बेहतरी के लिए कार्य करें। एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डॉ.दीपक सिंहल, डॉ.अंजू जोशी, सी.ए.एशोसिएशन के अध्‍यक्ष ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किए। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ.मनीषा चमडिया एवं आई.एम.ए. प्रेयर डॉ.अंजू जोशी व्‍दारा आई.एम.ए.का ध्‍वज फहराने के साथ हुई। 
    प्रारंभ में डॉ.मनीष चमडिया, डॉ.अंकित वधवा, डॉ.संगीता भारती, डॉ.आर.पी.माहेश्‍वरी, डॉ.मुकेश पाटीदार, डॉ.अनूप मंगल सहित चिकित्‍कगणों, आई.एम.ए.पदाधिकारियों ने अति‍थियों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विपुल गर्ग एवं स्‍वप्लिन वाधवा ने किया तथा अंत में डॉ.मनीष चमडिया ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। 
ई.एम.ए.ने 51 हजार का फर्नीचर दिया
आई.एम.ए.नीमच ईकाई व्‍दारा मिशन बैंचमार्क के तहत शासकीय स्‍कूल सिंगोली के लिए 51 हजार रूपये का फर्नीचर भी प्रदान किया गया। आई.एम.ए. सचिव डॉ.मनीष चमडिया ने आई.एम.ए. व्‍दारा विगत एक पखवाडे के दौरान आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आए.एम.ए.अध्‍यक्ष डॉ.अशोक जैन के मार्गदर्शन में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए गए है। 21 जून को योगा दिवस पर योगाभ्‍यास किया गया। 22 जून को फोर्टिस हास्‍पीटल जयपुर के चिकित्‍सकों के साथ कार्डियोलॉजी और आर्थोपेडिक्‍स पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। 23 जून को पल्‍स पोलियों टीकाकरण में सहयोग किया गया। 28 जून को चिकित्‍सकों और सीए एशोसिएशन का फ्रेंडली क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। 29 जून को डॉ.विपुल गर्ग व्‍दारा नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर आयोजित किया गया है। इस मौके पर आई.एम.ए.भवन में पौधारोपण भी किया गया। 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved