फर्जी नंबर प्लेट के जरिए डोडाचूरा की तस्करी, नीमच सिटी पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर कार छोड कर भागे, 54 किलो डोडाचूरा बरामद
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 5, 2024, 4:20 pm

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थ की धरपकड अभियान में नीमच सिटी पुलिस ने 54 किलो डोडाचूरा बरामद किया है। मालखेडा फंटे पर पुलिस ने नाकेबंदी की थी,मालखेडा की तरफ से एक सेन्ट्रो कार लाईट गोल्डन रंग की जिस पर एम.पी. 44/एस.एफ. 1714 की नंबर प्लेट लगी थी, आती हुई दिखी तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार की स्पीड बढा  दी। तस्कर मालखेडा जावी रोड की तरफ भगे, इस बीच पुलिस ने फिल्मी स्टाईल से पीछा किया। ग्राम ढोलपुरा बालाजी मंदिर आम रोड पर कार को छोडकर तस्कर भाग निकले। कार की तलाशी लेने पर तीन काले रंग के प्लास्टिक के कटटे मिले, जिसमें करीब 54 किलो डोडाचूरा पाया गया। कार में  एक तरफ आर.जे. 22/एस.एफ. 1214 तथा दुसरी तरफ आर.जे. 19/एस.एफ. 1412 नंबर लिखे है। फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया। आरटीओ विभाग से पुलिस जानकारी निकाल रही है कि असल नंबर गाडी के क्या है। इस कार्यवाही में नीमच सिटी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह चौहान और आरक्षक लक्की शुक्ला का सहयोग सरहानीय रहा। पुलिस कार में बैठे तस्करों की खोजबीन में जुटी हुई है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved