नीमच 8। जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, अपने क्षेत्र के सभी गांवों में पेयजल स्त्रोतों, कुओं, हेण्डपम्पों के पेयजल का क्लोरिनेशन अनिवार्य रूप से करवाए। आबादी के समीप स्थित गढ्ढों, तालाबों को दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सुरक्षित करवाएं। आयुष्मान भारत योजना के तहत शेष सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। पी.एम.किसान, सी.एम.किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों, पेंशन हितग्राहियों का ई-केवायसी करवाएं। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करते हुए मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टामोटी, भदवास, पावटी, साकरियाखेडी, एवं हनुमंत्या के सरपंचों, ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कही। कलेक्टर श्री जैन ने इन ग्राम पंचायतों से वर्चुअली संवाद करते हुए वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में सरपंचो और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा, कि स्कूलों में सभी विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित हो। कोई भी विद्यार्थी स्कूल जाने से वंचित ना रहे। यदि कोई विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश से शेष रह गया है, तो सरपंच, उनके माता-पिता को प्रेरित कर, विद्यार्थी को स्कूल में दाखिला अवश्य दिलाए। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि स्कूलों में दर्ज सभी विद्यार्थी नियमित रूप से रोजाना स्कूल आए। यदि विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल आएंगें, तो रिजल्ट में भी सुधार होगा। उन्होने 10वीं कक्षा के रिजल्ट को सुधारने पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों व स्थानीय पंचायत पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए ई-जनसुनवाई में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के तहत जहां भी पानी की पाईपलाईन बिछाने का कार्य किया गया है और सडके खोदी गई है, उन सडकों की मरम्मत प्राथमिकता से करवाई जावे, जिससे कि ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के महाप्रबंधक को उक्त कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भदवास ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की मांग पर ग्राम कडीआत्री में पाईप लाईन डालने से शतिग्रस्त प्रधानमंत्री ग्राम सडक को तत्काल ठीक करवाने के भी निर्देश दिए।
टामोटी के ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों में शमशान के लिए वनाधिकार अधिनियम तहत सामुदायिक दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।