नीमच में भराव माफिया ने होमगार्ड को कुचलने का किया प्रयास, सवाखेडा का माफिया और नीमच का रामनानी बैखोफ चला रहे भराव के डपंर,कानका माईंस में धडल्ले अवैध उत्खनन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 8, 2024, 8:02 pm

— बायपास फोरलेन पर खनिज विभाग के होमगार्ड को कुचलने का प्रयास किया, ग्रीन होटल और यादव गोल्डन के पंप के सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हुई घटना

नीमच। नीमच में रेत माफिया के अलावा भराव माफिया सक्रिय है। कानका में सरकारी जमीन को खोद—खोदकर माईंस बना दिया है। कानका के यहां सरकारी जमीन पर रात—तीन जेबीसी से खुदाई कर कठोर मिटटी से डंपर भरे जा रहे है। बीते शुक्रवार की रात को नीमच बायपास ग्रीन होटल और यादव गोल्डन के वीरू यादव के पंप के सामने एक घटना घटित हुई, जो कि दोनों के यहां लगे सीसीटीवी फेटेज में यह घटना कैद हो गई है।खनिज विभाग के होमगार्ड तोमर ने रात को एक मुरम से भरे हुए डंपर को रोका तो उससे कुचलने का प्रयास किया। होमगार्ड और खनिज विभाग के अधिकारी सुनील दोनों बोलेरो सरकारी गाडी पर थे, दोनों ने डंपर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन डंपर चालक ने डंपर नहीं रोका और कुचलने का प्रयास किया। यह घटना होने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी चुप है। 
नीमच का रामनानी और सुवाखेडा का चौहान है भराव माफिया— सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीमच जिले में भराव का काम बडे स्तर पर नीमच का ​रामनानी नामक व्यक्ति और सुवाखेडा का चौहान कर रहे है। दोनों ही कानका माईंस में अवैध उत्खनन कर रहे है। मनासा नाके के पास एक होस्टल के समीप वर्तमान में अवैध उत्खनन से निकाले गए भराव को डालने का काम चल रहा है। अब देखना यह है कि सुवाखेडा के नरेश और नीमच के रामनानी पर पुलिस प्रशासन व खनिज विभाग क्या कार्यवाही करता है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved