नीमच। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ताराचंद मेहरा ने बताया कि नीमच स्टेशन पर 27 मई 2024 को सांय 08:55 बजे एक बालक मिला है, उसकी उम्र लगभग 12 वर्ष है, जो कुछ बोल-सुन नहीं पाता है। बालक वर्तमान में सागर के घरौंदा आश्रम में भेजा गया है। अनुमान अनुसार बालक ट्रेन में बैठकर नीमच स्टेशन पर पहुंचा है। बालक हर रोज अपने माता-पिता के लिए बहुत रो रहा है, बच्चें को उसके माता-पिता, परिवार से मिलाने के लिए प्रशासन निरन्तर प्रयासरत है। बालक के परिवार निवास के संबंध में किसी को भी कोई सूचना, जानकारी, तो वह कलेक्टर कार्यालय नीमच के दूरभाष क्रमांक 07423–257566 पर दे सकता है।