नीमच। शहर के महेश सर्कल के समीप धनलक्ष्मी किराना की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी मोहन रामनानी की दुकान में घसकर मारपीट, डकैती और बलवा की घटना को कारित करने वाले मुख्य आरोपी प्रबुद भारद्वाज पिता राकेश भारद्वाज निवासी राजस्व कॉलोनी को पुलिस ने बीती आधी रात को उठाया। पुलिस ने रातभर में गैंग के करीब 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, भाजपा नेता राकेश भारद्वाज का पुत्र प्रबुध बीते लंबे समय से किराए के गुंडों के जरिए लोगों की जमीनों पर कब्जा करने, प्रिकाष्ट की दीवारें तोडने का गिरोह संचालित कर रहा था, पुलिस में कई शिकायतें लंबित है। संघ कार्यवाह मोहन रामनानी के साथ हुई घटना सीएम डॉ मोहन यादव तक पहुंची। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रात से ही नीमच पुलिस ने इस गैंग का सफाया करने के लिए आपरेशन को चलाया। दोपहर को पुलिस ने कोर्ट पेश किया। पूरी गैंग का सफाया करने में पुलिस जुटी हुई है।