नीमच। बीती 11 जुलाई को नीमच के महेश सर्कल के पास भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के बेटे प्रबुद्ध उर्फ पाशु भारद्वाज ने गुंडे भेजकर मोहन रामनानी पर दुकान खाली नहीं किए जाने को लेकर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने पाशु सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सिंधी समाज व सर्व समाज ने आज शनिवार को नीमच दोपहर तक बंद रखकर प्रदर्शन किया। इस बीच राकेश भारद्वाज मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। एसपी अंकित जायसवाल को ज्ञापन दिया और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गई।