नीमच में गुंडागर्दी के खिलाफ सर्वसमाज का फूटा आक्रोश, एसपी को दिया ज्ञापन, मामला— भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के पुत्र प्रबुद्ध भारद्वाज की खुलेआम गुंडागर्दी का
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 13, 2024, 7:30 pm

नीमच। बीती 11 जुलाई को नीमच के महेश सर्कल के पास भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के बेटे प्रबुद्ध उर्फ पाशु भारद्वाज ने गुंडे भेजकर मोहन रामनानी पर दुकान खाली नहीं किए जाने को लेकर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने पाशु सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सिंधी समाज व सर्व समाज ने आज शनिवार को नीमच दोपहर तक बंद रखकर प्रदर्शन किया। इस बीच राकेश भारद्वाज मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। एसपी अंकित जायसवाल को ज्ञापन दिया और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गई।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved