14.500 स्मैक के मामले में प्रतापगढ का सिद्दीक पकडाया, असम से मंगाते थे बडी मात्रा में समैक और राजस्थान में खपाते थे,ट्रांसपोर्टरों की भी मिलीभगत की आशंका
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 22, 2022, 5:27 pm

नीमच। 14 किलो 500 ग्राम स्मैक के मामले में नीमच सिटी ने एक आरोपी शाहरूख खान को गिरफ्तार किया था और आरोपी 30 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई राज उगले है। असम के गुवाहाटी से बडी मात्रा में स्मैक लाया था और यह स्मैक प्रतापगढ निवासी सिद्दिक पिता कादर खान को देने की तैयारी में था। पुलिस ने ​प्रतापगढ से सिद्दिक को पकडा है। सिद्दिक से लगातार पूछताछ जारी है। अभी तक जांच पडताल में पता चला है कि आरोपी साईलेंट रूप से तस्करी करता था और राजस्थान के प्रतापगढ व अन्य क्षेत्रों में असम से लाई गई स्मैक खपाता था। स्मैक की तस्करी की पूरी चैन बनी हुई है, जिनके नाम जुटाने में पुलिस लगी हुई है। असम से घरेलू सामग्री से भरे हुए ट्रक में एक—​एक किलो के पैकेट बनाकर लोड किए जाते थे और नीमच स्मैक पहुंचती थी। ट्रासंपोर्टर तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved