• Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 19, 2024, 8:12 pm

पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल ने कहा ठेकेदार के कर्मचारियों की जॉंच हो, फिर हो भुगतान
नीमच। कर्मचारियों का अभाव बताकर कई दिनों तक सीवर चेम्बर ठीक नहीं किये जा रहे है जिससे क्षेत्र में हालात बदतर हो रहे है रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बात कहते है वार्ड नं. 7 की पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बताया कि इन्दिरा नगर वार्ड नं. 7 में में सीवर चौंबर जाम होने से कई दिनों तक ठीक नहीं हो रहे हैं। नगर पालिका नीमच द्वारा सीवर लाइन चौंबर को भर जाने पर ठीक करने का ठेका दे रखा है लेकिन ठेकेदार के पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं होने की वजह से इंदिरा नगर में इस संबंध में दिन प्रतिदिन शिकायतें बढ़ती जा रही है।पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया की इंदिरा नगर में सीवर लाईन खोलने का कार्य जो ठेके पर दिया गया है इनके पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं होने की वजह से इंदिरा नगर में शिकायतें प्रतिदिन बढ़ती जा रही है संज्ञान में लेकर तत्काल उचित कार्रवाई करें एवं कर्मचारियों की संख्या अतिशीघ्र बढ़ाई जाये। पार्षद श्रीमती पोरवाल कहा कि सूत्रों से पता लगा कि पूरे शहर में मात्र दो कर्मचारी रख रखे हैं जिससे पूरे शहर में सीवर चेम्बर में परेशानी आने पर कार्य संभव नहीं है यहां पर लगभग 20 कर्मचारी होना चाहिए जो की समस्या का समाधान कर सके । पार्षद ने अपनी और से सुझाव देते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा 5 पार्षदों की कमेटी बनाई जाए और ठेकेदार द्वारा कहां-कहां आदमी रखे गए उनकी जांच कराई जाएं उसके बाद ही पेमेंट किया जाए। आम जनता को सीवर चेम्बर में परेशानी आने पर गिड़ गिड़ाना पड़ रहा है। कम्पलेंट नंबर अधिकतर समय बंद रहता है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved