नीमच। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्दारा जिले की 10 ग्राम पंचायतों के सचिवों व्दारा श्रमिकों के नियोजन की प्रगति न्यून होने एवं पंचायत के कार्यो में सचिवों एवं रोजगार सहायकों व्दारा रूची नहीं लेने और विभागीय प्रगति में सुधार नहीं होने के कारण उनकी एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। साथ ही रोजगार सहायकों को पांच-पांच दिवस का वेतन कटोत्रा करने के दण्ड से दण्डित किया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्दारा ग्राम पंचायत दड़ोली, दौलतपुरा जाट, भगोरी, देथल, सांकरियाखेडी, चुकनी, पिपलोन, बोरखेडी पानेडी के पंचायत सचिवों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने और रोजगार सहायकों का पांच-पांच दिवस का वेतन कटोत्रा करने के दण्ड से दण्डित किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत दामोदरपुरा व कोटडी इस्तमुरार के पंचायत सचिव की भी एक-एक वेतनवृद्धि रोकी गई है।