जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 22 जुलाई 2024, जिले के सभी डी.डी.ओ. आई.एफ.एम.आई.एस. प्रणाली के माध्यम से वित्तीय भुगतान में पूरी सतर्कता व सावधानी बरते। किसी भी देयक का भुगतान करने से पूर्व भुगतान स्वीकृति, फर्म का नाम, बैंक खाता नम्बर की जांच अच्छे से कर लें। डी.डी.ओ. अपना आई.डी., पासवर्ड एवं ओ.टी.पी. किसी के साथ भी शेयर ना करें। छोटी-छोटी सावधानी बरतते हुए दोहरे भुगतान से बचा जा सकता है। यह बात जिला कोषालय अधिकारी श्री बृजमोहन सुरावत ने सोमवार को ई-दक्ष केंद्र नीमच में जिले के सभी डी.डी.ओ. को आई.एफ.एम.आई.एस. माड्यूल पर आयोजित प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कही।
इस प्रशिक्षण में आई.एफ.एम.आई.एस. माड्यूल के प्रोग्रामर शाजापुर के श्री मुकामसिह टैगोर ने कहा कि सभी डी.डी.ओ.अपना एम्पलाई कोड हमेशा याद रखे, अपने यूजर आईडी व पासवर्ड का स्वयं उपयोग करें। जिला कोषालय अधिकारी नीमच श्री बृजमोहन सुरावत ने कहा, कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित जीपीएफ ग्रेज्यूइटी, जी.आई.एस.अर्जित अवकाश आदि स्वत्वों के भुगतान करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर, ले कि पूर्व में तो संबंधित को किसी स्वत्व का भुगतान नही हुआ है। उन्होने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के भुगतान की पंजी संधारित करने के बारे में भी बताया। जिला कोषालय अधिकारी श्री सुरावत ने कहा कि डी.डी.ओ.अपने समक्ष ऑनलाईन देयक जनरेट करवाये और स्वीकृति आदेश अटेचमेंट, बैंक खाता नम्बर एवं फर्म के नाम का सही-सही मिलान अवश्य कर लें। माह में एक बार रिकन्सोलेशन रिपोर्ट की प्रति निकाल कर उसको अच्छी तरह से देख ले।
प्रशिक्षण में श्री टैगोर व श्री सुरावत ने डीडीओ की शंकाओं, जिज्ञासाओं का समाधान भी किया और पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया।