नीमच। जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान ने पदभार संभाल लिया है। यह पद कई माह से रिक्त पडा हुआ था, कामकाज इंसपेक्टर गजेंद्र डाबर ही संभाल रहे थे, गजेंद्र डाबर अवैध उत्खनन वालों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थेनए खनिज अधिकारी आरिफ खान से नीमच जिले को कई उम्मीद है। अवैध उत्खनन के अलावा रेती के डंपर चुनौती खनिज विभाग के लिए चुनौती बने हुए है। राजस्थान से रेती के डंपर विभिन्न रास्तों से नीमच पहुंच रहे है। सगराना घाटी के समीप कानका के पास सरकारी जमीन पर बडे पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा है, भराव के डंपर दिन रात यहां से भरे जा रहे है। सरकारी जमीन को खोद—खोदकर माईंस बना दिया है। नवागत खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि नीमच जिले में अवैध उत्खनन वालों को बक्शा नहीं जाएगा। रेती के अवैध परिवहन पर कार्यवाही लगातार होगी।