सीआरपीएफ में शूटिंग प्रतियोगिता-2024 का आयोजन हुआ
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 26, 2024, 7:11 pm


नीमच।  ग्रुप केन्द्र नीमच के तत्वावधान में, मध्य प्रदेश सेक्टर के परिचालनिक नियंत्रण में आने वाली बटालियन एवं ग्रुप केन्द्र की कुल 10 टीमों के मध्य “अंतर ग्रुप केन्द्र एवं बटालियन शूटिंग प्रतियोगिता-2024”का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 23 जुलाई से 26 जुलाई  तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सेक्टर के परिचालनिक नियंत्रण में आने वाली बटालियन एवं ग्रुप केन्द्र के चुनिंदा कुल 73 शूटरों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समापन समारोह में संयुक्ते अस्प तालनीमच की डी.आई.जी.(मेडिकल) डॉ. पदमा चौधरी मुख्य अतिथि रहीं।प्रतियोगिता में 100 गज, 200 गज, 300 गज एवं 300 मीटर की लम्बी दूरी के राईफल मुकाबले हुए, जिसमें खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीते। इसी प्रकार छोटी दूरी के पिस्टल एवं कार्बाइन मुकाबलों में 15 गज, 25 गज, 30 गज, 40 गज एवं 50 गज के मुकाबलों में भी खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीते गये। कुल मिलाकरग्रुप केंद्र नीमच की टीम ने 1065 अंक प्राप्त कर विजेता घोषित हुई तथा 4 सिगनल बटालियन की टीम 751 अंक प्राप्त कर उप विजेता रही। ग्रुप केंद्र नीमच के हव/जीडी तेजपाल खरोल को कार्बाइन और पिस्टल दोनों का बेस्ट शूटर घोषित किया गया। डॉ. पदमा चौधरी द्वारा विजेता, उप विजेता टीमों तथा सर्वोत्तम शूटरों को ट्रॉफियों एवं पदकों से सम्मानित कियागया तथा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएंव बधाईयां दी।साथ ही प्रतियोगिता में कोई स्थान प्राप्त न करने वाले खिलाड़ियो एवं टीमों को भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया।अंत में डी.आई.जी.(मेडिकल) महोदया के कर-कमलों से इस प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। 
        इस अवसर पररेंज नीमच के डी.आई.जी. श्री राम कृष्णप,  ब्रिगेडियर(रिटा.) अनमोल शूद डीआईजी आरटीसी नीमच, ग्रुप केंद्र के कमांडेंट श्री राजेश कुमार सिंह, सीटीसी नीमचके कमांडेंटश्री वेद प्रकाश, प्रथम बटालियन के कमांडेंट श्री विजय, ग्रुप केंद्र के स्पोकर्टस ऑफिसर श्री देविन्द्री सिंह नेगी, उप कमांडेंटसहित सभी संस्थानों के राजपत्रित अधिकारीगण, अधीनस्थर अधिकारीगण, प्रतिभागी एवं भारी संख्या  में जवान मौजूद रहे । 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved