रामपुरा राजस्‍व लिंक कोर्ट समाप्‍त, मनासा में ही होगी प्रकरणों की सुनवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 5, 2024, 7:49 pm

नीमच।  एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने बताया कि अभिभाषक संघ मनासा व्‍दारा लगातार अवगत कराया जाता रहा है, कि न्‍यायालय उपखण्‍ड राजस्‍व, मनासा की केम्‍प कोर्ट प्रति शुक्रवार को रांमपुरा में लगाई जाती है, जिस कारण रामपुरा के प्रकरणों की सुनवाई मात्र शुक्रवार को ही हो पाती है। अधिकांश पक्षकारों के अभिभाषकगण मनासा के भी होते है, किंतु मनासा में अन्‍य न्‍यायालय होने से व्‍यस्‍तता होने के कारण संबंधित अधिवक्‍तागण केम्‍प कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाते है, जिससे पक्षकारों को भी आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होना पड रहा है। 
     एसडीएम ने बताया कि कलेक्‍टर नीमच व्‍दारा केम्‍प कोर्ट रामपुरा के स्‍थान पर मनासा में ही लगाये जाने के निर्देश दिए है। अत: अब न्‍यायालय उपखण्‍ड मनासा की केम्‍प कोर्ट रामपुरा के भी सभी प्रकरणों की सुनवाई उपखण्‍ड न्‍यायालय मनासा पर ही की जावेगी। आगामी सभी प्रकरण अर्थात जो पहले से केम्‍प कोर्ट रामपुरा में प्रकरण सुनवाई हेतु नियत है, वो भी प्रकरण अब एक अगस्‍त 2024 से उपखण्‍ड न्‍यायालय मनासा में ही सुनवाई हेतु लिये जावेंगे।  

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved