अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण कर, प्रतिवेदन प्रस्तु्त करें-श्री गुरूप्रसाद
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 6, 2024, 7:44 pm

नीमच।  जिले के सभी छात्रावासों के निरीक्षण के लिए शासन निर्देशानुसार जिले के अधिकारियों को दायित्वि सौपे गऐ है। सभी संबंधित अधिकारी छात्रावासों का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन तत्काुल प्रस्तुरत करें। सीएम हेल्परलाईन में 50 दिवस से अधिक की लंबित सभी शिकायतों का निराकरण कर, पोर्टल पर दर्ज करें। राजस्वी, पंचायत, नगरीय निकाय, स्वाअस्य्सभ  एवं कृषि विभाग अपनी-अपनी सीएम हेल्पकलाईन की शिकायतों पर विशेष ध्याछन दे। निराकरण का प्रतिशत बढाए। यह निर्देश कलेक्टोारेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अपर कलेक्टकर श्रीमती लक्ष्मील गामड व्दाररा दिए गए। बैठक में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, डिप्टील कलेक्टरर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
    जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि उनके व्दाकरा करवाए गए पौधारोपण के सभी पौधों को अंकुर वायुदूत पोर्टल पर अपलोड करवाए। पेंशन हितग्राहियों की समग्र पोर्टल पर आधार, ई-केवायसी का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करवाएं। 
    बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मीप गामड ने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी हितग्राहियों को खाद्यान्नर की पात्रता पर्ची प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही जर्जर भवनों को चिन्हित कर, उन्हेंं डिस्मेंहटल करने की कार्यवाही करें। आकाशीय बिजली से बचाव एवं सुरक्षा के लिए दामिनी एप्प  का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों और किसानों से दामिनी एप्प  डाउनलोड करवाए। उन्हो ने सभी राजस्व  अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्वण महाअभियान के तहत नामांतरण एवं बंटवारा, नक्क्षाह तरमीम एवं खसरा, ईकेवायसी का कार्य 31 अगस्त  के पहले शतप्रतिशत पूर्ण करें। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved