बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लिए एफ.एल.एन. प्रशिक्षण
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 7, 2024, 6:25 pm


नीमच 7 अगस्‍त 2024, बच्चों को प्रारम्भिक स्तर से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में निपुण बनाने राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना मिशन अंकुर के तहत शिक्षकों की पूर्व तैयारी के लिए नीमच, जावद एवं मनासा विकासखण्‍ड में प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिले के तीनों विकासखंड में कक्षा 1 व 2 के शिक्षकों के लिए एफ.एल.एन. प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु प्रत्येक विषय (हिन्दी, अंग्रेजी तथा गणित) के शिक्षण सिद्धांतों को समझाते हुए कक्षा में इन्हे प्रयुक्त करने की विधाएं राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा सिखाई जा रही है। इन प्रशिक्षणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, जिले के अधिकारियों द्वारा जिले के सभी प्रशिक्षण स्थल पर निरीक्षण कर तथा शिक्षकों के साथ प्रशिक्षण में भाग देकर प्रशिक्षण की गुणवत्ता का अवलोकन किया जा रहा है। 
      डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक सुश्री किरण सिंह आँजना द्वारा नीमच तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा ने जावद ब्लॉक के प्रशिक्षण का जायजा लेकर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान प्रशिक्षण स्थल पर सुश्री अर्पिता शर्मा श्री अंबिका प्रसाद जोशी एवं बीआरसी नीमच श्री योगेश कंडारा एवं अन्य बीएसी भी उपस्थित थे। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved