नीमच 7 अगस्त 2024, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड व्दारा जिला खनिज अधिकारी जिला नीमच से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार ग्राम सांडिया के सर्वे नंबर 22 रकबा 0.160 हेक्टेयर(1600 वर्गमीटर) पर अवैध उत्खनन के संबंध में मध्यप्रदेश खनिज(अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण निवारण) नियम 2022 अंतर्गत प्रकरण में आदेश पारित कर अनावेदक रचना पित मंगेश संघई, निवासी मनासा के विरूद्ध म.प्र.खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण निवारण) नियम 2022 अंतर्गत राशि 97 लाख 20 हजार रूपये शास्ति आधिरोपित की गई है।