हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में 1.75 लाख घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 8, 2024, 6:10 pm

नीमच। प्रदेश एवं जिले में 9 से 15 अगस्‍त तक मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नीमच जिले के लगभग 1.75 लाख घरों पर तिरंगा फहराया जावेगा। जिले में ना‍गरिकों, आमजनों को सहजता से तिरंगे की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जा रही है। यह बात हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संबंध में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्‍बोधित करते हुए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कही। 
    इस मौके पर एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। 
     पत्रकारगणों से चर्चा करते हुए कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि 9 अगस्‍त को मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निवास पर आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का जिले में सीधा प्रसारण किया जावेगा। दस अगस्‍त को तिरंगा सभा का आयोजन, ग्राम पंचायतों में किया जावेगा। श्‍योपुर से मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आतिथ्‍य में लाडली बहना योजना एवं श्रावण उत्‍सव कार्यक्रम में तिरंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई जावेगी। इस कार्यक्रम का श्‍योपुर से जिला विकासखण्‍ड, ग्राम पंचायत स्‍तर एवं नगरीय निकाय स्‍तर पर सीधा प्रसारण भी किया जावेगा। 
     जिले में 11 अगस्‍त को स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के माध्‍यम से तिरंगा रैली, देशभक्ति गीतों के माध्‍यम से वाहन रैली, बाईक रैली का आयोजन किया जाकर, हर घर तिरंगा लगाने के लिए आमजनों को जागरूक किया जावेगा। देशभक्ति पर आधारित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिले के सभी शासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में 12 अगस्‍त को प्रात: 10 बजे तिरंगा रैली आयोजित की जावेगी और हाथों में तिरंगा लिए हुए सैल्‍फी, भारत सरकार की वेबसाईड हर घर तिरंगा काम पर अपलोड की जावेगी। तिरंगा मैराथन का आयोजन भी किया जावेगा। 
     जिले के 13 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्‍मारकों पर श्रृद्धांजली कार्यक्रम किए जाएंगे। महापुरूषों की प्रतिमा पर सजावट, लाईटिंग भी की जावेगी। नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत स्‍तर पर नागरिकों के माध्‍यम से बाजार, दुकानों व घरो पर तिरंगा लगाया जावेगा। जिले में 14 अगस्‍त को तिरंगा साईकिल रैली आयोजित की जावेगी।
तिरंगा सैल्‍फी लेकर, वेबसाईड पर अपलोड की जावेगी। स्‍वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्‍त को शासकीय कालेजों, विद्यालयों में ध्‍वजारोहण कार्यक्रम, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे। चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण भी किया जावेगा। 
     पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस  विभाग व्‍दारा वाहन रैली निकाली जावेगी और पुलिस बैण्‍ड व्‍दारा भी राष्‍ट्रभक्ति गीतों की प्रस्‍तुति देते हुए रैली में भाग लिया जावेगा। 
20 सितम्‍बर  को रक्‍तदान अभियान
जिले में 20 सितम्‍बर  2024 को रक्‍तदान महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री जैन ने बताया कि इस रक्‍तदान महाअभियान के तहत प्रथम बार रक्‍तदान के लिए युवाओं, आमजनों को प्रेरित कर उनसे रक्‍तदान करवाया जावेगा। इस अभियान के तहत पहली बार रक्‍तदान करने वाले ब्‍लड डोनर पर फोकस किया जा रहा है। 
कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में बोर्ड का अनावरण
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में लगाए गये नवीन बोर्ड का अनावरण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड व अन्‍य अधिकारी तथा पत्रकारगण उपस्थित थे। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved