स्वास्थ्य सभापति श्री पुरोहित के प्रयासों से वार्ड क्र. 16 में सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 13, 2024, 7:38 pm

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच के वार्ड क्र. 16 में करीब 10 दिन पूर्व 5 अगस्त, 2024 को सफाई कार्य करते समय नगरपालिका कर्मचारी बाबुलाल पिता जीवनलाल सार्स को वार्ड नं. 16 निवासी जुम्मा कुरैशी द्वारा सिर पर लकड़ी मारकर घायल कर दिया गया था। तत्पश्चात् नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने जुम्मा कुरैशी के खिलाफ केन्ट थाने में रिपोर्ट लिखवाने के साथ ही वार्ड नं. 16 में सफाई कार्य बंद करने का निर्णय ले लिया था व करीब 10 दिन से वहां सफाई कार्य पूर्ण रूप से बंद था। उपरोक्त स्थिति के चलते वार्ड नं. 16 के नागरिकों की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य सभापति श्री पुरोहित ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री घनश्याम नागदा, पार्षद प्रतिनिधि श्री इकराम कुरैशी, श्री इकबाल कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक श्री अशोक अहीर, श्री भारतसिंह भारद्वाज, सफाई संगठन के जिलाध्यक्ष श्री रामूराम डागर व स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री गोपाल नरवले की उपस्थिति में सफाई जनसेवक बाबुलाल सार्स व अन्य कर्मचारियों को बैठाकर चर्चा की व कहा कि नगरपालिका के स्वास्थ्य कर्मचारियों का हित व सुरक्षा सर्वाेपरि है, भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न होने की जिम्मेदारी लेने पर ही समस्या का निराकरण हो सकेगा। इस पर पार्षद प्रतिनिधि श्री इकराम कुरैशी ने कहा कि भविष्य में किसी कर्मचारी के साथ ऐसी कोई घटना नहीं होगी, इसका में विश्वास दिलाता हँू। इस पर सभी की समझाईश पर सफाई कर्मचारियों ने वार्ड नं. 16 की हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर मंगलवार दोपहर से वहां सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved