नीमच - मनासा,डिकेन,पालसोड़ा के समस्त चिकित्सा विभाग के आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के वेतन को लेकर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रोहित नरवले ने मनास,डिकेन,पालसोडा के समस्त आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन नहीं मिलने एवं पीएफ कटोतरा राशि भी खाते में नहीं डाले जाने व सफाई कर्मचारियों की मूलभूत उपकरण सुविधाएं नहीं मिलने और जल्द से जल्द वेतन का भुगतान करने एवं सफाई कर्मचारी के वेतन माह एक से पांच तारीख तक भुगतान करने के लिए एक ज्ञापन जिला चिकित्सालय सी एम एच ओ को सोपा। इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संघ भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रोहित नरवले, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, दुर्गा शंकर दंशाणा पार्षद वार्ड नं 8,लोकेश खरे उपस्थित रहे।